अभिनेत्री सना खान ने भी नोटबंदी पर अपनी दुखद पीड़ा को व्यक्त किया है. बोल्ड सना ने कहा कि, नोटबंदी के कारण मुझे दूसरे के सामने हाथ फैलाना पड़े. सना ने कहा कि, 500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद हमारी दैनिक दिनचर्या पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा है. सना ने कहा कि, इसके कारण मुझे फिल्म डायरेक्ट विशाल पंड्या से खुल्ले पैसे मांगने पड़े.
वैसे भी देखा जाए तो पुरे ही हिंदुस्तान में नोटबंदी की मार से पूरा देश परेशान है ऐसे में फिर बॉलीवुड सेलेब्स को भी इस समस्या से दो चार होना तो लाजमी ही है. सना ने अपनी आगामी फिल्म ‘वजह तुम हो’ के प्रमोशन के दौरान कहा कि, ‘500 और हजार के नोट बंद होने से शुरू में असर पड़ा था, दूध और ब्रेड जैसी रोजाना की जो चीजें होती हैं उसके लिए पैसे नहीं होते थे.
लेकिन मजे की बात ये है कि हमारे डायरेक्टर साहब विशाल पंड्या के पास बहुत खुल्ले पैसे होते थे. मैंने उनसे रोज 5 दिन तक 500 रुपये मांगे हैं.’ वैसे भी इस फिल्म के एक और अभिनेता गुरमीत भी पैसो के लिए ATM की लाइन में हमे खड़े नजर आ चुके है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal