प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने सरकार के नोटबंदी के कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और काला धन दोनों खत्म होगा। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार देश की तरक्की और विकास के लिए काम करती रहेगी।
राजस्थान में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आईं जशोदाबेन ने कहा कि पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले से भ्रष्टाचार और काला धन दोनों खत्म होगा। विदेश में जमा धन भी वापस लाया जा सकेगा।
जब जशोदाबेन से मोदी सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अब तक हुए काम की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी विकास और लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी।
जब जशोदाबेन से मोदी सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अब तक हुए काम की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी विकास और लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी।