अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यही समय सबसे सही है। नैनीताल में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, धनोल्टी, औली और मुनस्यारी की वादियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। तस्वीरें देखकर आप भी आए बिना रह नहीं पाएंगे।

पूरा प्रदेश इस वक्त बर्फ से ढका हुआ है। नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऐसे में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। इससे पर्यटन व्यवसायी भी बेहद खुश हैं।
बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में खाती, बाछम, लोधुरा लीती, कर्मी विनायल, कर्मी तोली, धाकुड़ी, खलीधार से लेकर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal