रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 11 की शूटिंग के दौरान सिंगर नेहा कक्कड़ एक म्यूजिशियन की कहानी को सुनकर इस कदर भावुक हो गईं कि उन्होंने उसे दो लाख रुपये देने का फैसला किया. शो के एक प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी म्यूजिशियन रोशन अली के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे जो कभी दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया करते थे, लेकिन कुछ वक्त बाद खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें उनकी वह टीम छोड़नी पड़ी.

रोशन अली की जिंदगी की यह दुखभरी कहानी सुनकर नेहा भावुक हो गईं और उन्होंने सहायता के तौर पर उन्हें दो लाख रुपये देने का फैसला किया.
शो में उनके साथी जज हिमेश रेशमिया ने सनी की तारीफ की और कहा, “आप सभी रियलिटी शो के प्रतिभागियों के लिए एक उदाहरण हैं. यद्यपि आपने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, लेकिन आप बिल्कुल पेशेवर तरीके से गाते हैं, जो कि सराहनीय है.”
नेहा और हिमेश के साथ गायक-संगीतकार विशाल ददलानी भी इस शो को जज करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal