पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी कार चालक सरिता विहार निवासी विष्णु यादव (37) को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्वी दिल्ली स्थित नेशनल हाईवे-9 पर बाइक से गश्त कर रहे दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान एसआई यशपाल के रूप में हुई है।
गश्त के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घायल एसआई को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी कार चालक सरिता विहार निवासी विष्णु यादव (37) को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एसआई यशपाल पांडव नगर थाने में तैनात थे। शुक्रवार दोपहर वह सरकारी बाइक पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।
एनएच-9 पर गश्त करते हुए वह दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से बेकाबू एक टैक्सी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने उनके शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यशपाल परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन में रहते थे। परिवार में पत्नी एक बच्चा और परिवार के अन्य सदस्य हैं। कल्याणपुरी थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
