सशस्त्र सीमा बल व रुपईडीहा थाने की पुलिस ने बार्डर आउट पोस्ट क्रास कर रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड तक पहुंची दो नेपाली महिलाओं के पास से 6.400 किलो नेपाली चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.92 करोड़ आंकी गई है। गिरफ्तार नेपाली महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार की दोपहर रुपईडीहा एसएचओ मधुप नाथ मिश्र को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में नेपाल से मादक पदार्थ को ला रहे हैं। एसएचओ ने अफसरों को यह जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह व सीओ नानपारा अरुण चंद्र के पर्यवेक्षण में एसएचओ मधुप नाथ मिश्र, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत यादव, दीनदयाल राय, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल रंजय लाल साहनी, महिला कांस्टेबल कोमल शर्मा, अमृता यादव को साथ लेकर एसएसबी की 42 वीं बटालियन के सेकेंड इन कमान प्रवीण कुमार, रुपईडीहा बीओपी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक सत्यपाल, हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार मिश्रा, मोहित कुमार, सुशान्त, महिला कांस्टेबल प्रीति रानी, पिंकी देवी को साथ लेकर तस्करों की तलाश शुरू की।
कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड गेट के पास जा रही दो नेपाली महिलाओं को रोककर महिला कांस्टेबलों ने तलाशी ली। दोनों नेपाली महिलाओं के पास से 6. 400 किग्रा चरस बरामद हुई। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.92 करोड़ आंकी गई है।
दोनों महिला तस्करों की पहचान नेपाल रुकुम जिले के वार्ड नम्बर 6 निवासिनी सिरकुमारी कामी, रोल्पा जिले के धावांग निवासिनी मायादेवी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि दोनों महिलाओं के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal