गुंजी से पिथौरागढ़ आ रहे वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने नेपाल सीमा से लगे एक गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की। इमरजेंसी लैंडिंग का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।
गुरुवार सुबह वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर ने उच्च हिमालय क्षेत्र के गुंजी से पिथौरागढ़ आ रहा था। हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट ने हेलीकॉप्टर को नेपाल सीमा से लगे तीतरी गाव के मलढुंगा नामक स्थान पर खेतो में उतारा। बता दें कि तीतरी काली नदी घाटी क्षेत्र है, यहां पर खेत समतल हैं। जिसके चलते पायलट ने यहां खेतो में लैंडिंग की। गांव में वायुसेना के हेलीकाप्टर उतरने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण घरों से निकल कर हेलीकाप्टर देखने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक और हेलीकाप्टर उतरा और आकस्मिक लैंडिंग किए हेलीकाप्टर का सामान लेकर धारचूला को उड़ा। हेलीकाप्टर में छह जवान थे।