नेपाल में आए भूकंप में अब तक 157 लोगों की मौत 

नेपाल में शुक्रवार रात यानी चार नवंबर को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस शक्तिशाली भूकंप में अब तक 157 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिमी नेपाल के पहाड़ों में ग्रामीणों ने भूकंप में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शवों का रविवार को अंतिम संस्कार किया। 

जजरकोट जिले के चिउरी गांव में 13 शवों को भेरी नदी के तट पर ले जाया गया और लकड़ी से बनी चिताओं पर रखा गया। पुजारियों ने हिंदू तरकी से उनका दाह संस्कार किया गया। अधिकारियों ने जजरकोट के बारे में कहा कि यह भूकंप का केंद्र था। जजरकोट में कम से कम 105 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि अन्य 52 लोगों की मौत पड़ोसी रुकुम जिले में हुई। वहीं 184 लोग घायल हुए थे।

भूकंप से अधिकांश घर हुए क्षतिग्रस्त

जजरकोट इलाके में इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस अचानक आए भूकंप से अधिकांश घर या तो ढह गए या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, कस्बों में कुछ कंक्रीट के घर भी थे जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मरने वालों में से अधिकतर लोग मलबे में कुचले गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com