पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का अलीबाग में बना हुआ बंगला गिराया जा रहा है. इस संबंध में ख़बरें पहले ही आ चुकी थी. तजा जानकारी के मुताबिक, नीरव के घर को ढहाने का काम शुरू हो चुका है और इसके लिए कई बुल्डोजर के साथ ही प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है. आपको इस बात से अवगत करा दें कि नीरव मोदी के जिस बंगले को गिराया जा रहा है वह करीब 20 हजार फीट में फैला है और बंगले को गिराने में तीन से चार दिन का वक्त लगने की संभावना फ़िलहाल जताई जा रही है.
अवैध है बंगला
पंजाब नेशनल बैंक घोटाल के आरोपी नीरव का यह बंगला अवैध रूप से तैयार किया गया है. नीरव मोदी का यह घर रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास है. खबर है कि कलेक्टर ऑफिस द्वारा जांच में इस इस बंगले को अवैध करार दिया गया था. इससे पहले ईडी ने बंगले की सभी कीमती वस्तुओं को निकालकर उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दिया था.
फिलहाल मोदी को भारत लाने की कोशिश…
आपको बता दें कि जबसे नीरव मोदी यह बड़ा घोटाला करके देश से भगा है, तब से उसे वापस भारत नहीं लाया जा सका है. भारत सरकार लगातार इसके लिए प्रयासरत है. सूत्रों के अनुसार सरकार एंटीगुआ की सरकार से बातचीत कर रही है.