चेहरे पर जैसे पिम्पल्स आ जाते है, वैसे ही चिंता शुरू हो जाती है. कई बार तो यह पिंपल जिद्दी दाग छोड़ जाते है, जो खूबसूरती में रुकावट बन जाते है. चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों और दही के पेस्ट से दूर किया जा सकता है.
नीम और दही का फेस पैक बिना किसी साइड इफेक्ट और बिना पैसे के आपके चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या को दूर करता है. दही में प्रोटीन, विटामिन और प्रोबायोटिक्स होते है जो सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए अच्छा होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 15-20 नीम की पत्तियां, 2 चम्मच दही, 2 चम्मच पानी की जरूरत पड़ेगी.
बच्चे की सेहत ही नहीं, देश की इकोनॉमी के लिए भी खतरा है मां का दूध न पिलाना
नीम की पत्तियों को अच्छे से धो कर उसमे पानी मिला कर पीस ले. एक बाउल में निकाल कर इसमें दही मिला ले. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगाए. 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से चेहरा धो ले. इस पैक को हर सप्ताह लगाए. इससे चेहरे के दाग-धब्बों से राहत मिलेगी.