नीट यूजी राउंड-2 फाइनल रिजल्ट जारी

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से 2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग किया था वे तुरंत ही एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट PDF लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को राउंड में सीट आवंटित हुई है उनको अब निर्धारित तिथियों में संस्थान में रिपोर्ट कर प्रवेश लेना होगा।

25 सितंबर तक संस्थान में रिपोर्ट करने का मौका
सीट प्राप्त करने वाले छात्र 18 से लेकर 25 सितंबर 2025 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रिपोर्टिंग के टाइम छात्रों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा, इसलिए स्टूडेंट्स काउंसिलिंग के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

आवश्यक दस्तावेज
नीट यूजी एडमिशन के लिए संस्थान में छात्रों को दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे। कुछ मुख्य डॉक्युमेंट- नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं।

फाइनल रिजल्ट कैसे करें चेक
स्टेप 1: नीट यूजी राउंड 2 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: यहां यूजी मेडिकल लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Current Events में Final Result for Round 2 of UG Counselling 2025 पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां आप रैंक के अनुसार चेक कर सकते हैं कि आपको कौन से कॉलेज आवंटित हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com