
नाक खोलती है कोई राज:
मोटी नाक वाले शरीर की दृष्टि से बलवान होते हैं और पतली नाक वाले कमजोर। मोटी तथा बीच में उभरी नाक वाले प्राय: धनी, गुणवान, बहादुर, सेनापति एवं अधिकारी बनने के गुण से भरे हुए माने जाते हैं।
बड़े चेहरे पर छोटी नाक या छोटे चेहरे पर बड़ी नाक शंकालु चरित्र वाले व्यक्ति की निशानी है। पतली नाक के बड़े नथुने तथा मोटी नाक के छोटे नथुने नाक वाले कमजोर दिल व मस्तिष्क वाले होते हैं।
सीधी, पतली, लंबी तथा समानाकार औसत नाक वाले चरित्रवान, मर्यादापालक, कलाप्रिय एवं उत्साही होते हैं।
जिनकी नाक पतली और लंबी होते हुए भी टेढ़ी तथा बेडौल होती है वह स्वार्थी, निष्ठुर तथा शुष्क स्वभाव के होते हैं।
नीचे की ओर झुकी नोक वाली नाक, आचरणहीनता, परनिंदक तथा उदासीन स्वभाव तथा ऊंची नोक वाली चटपटे, विनोद प्रिय, हंसोड़, स्वतंत्रता प्रिय, चतुर तथा व्यवहार कुशल व्यक्तित्व को दर्शाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal