2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। जब 9 साल पहले यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे उतना हाइप नहीं मिला था। न मूवी को लेकर बज था और ना ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन किया था। हालांकि, टीवी और ओटीटी पर आने के बाद इसका क्रेज बढ़ा और अब क्लासिक कल्ट मूवी में शामिल हो गई है।
सनम तेरी कसम की यूनीक प्रेम कहानी और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि री-रिलीज में यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही खूब कमाई कर रही है। आलम यह है कि छावा के आगे सनम तेरी कसम हार मानने को तैयार नहीं है। यह फिल्म ने तुम्बाड का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसका लेटेस्ट कलेक्शन भी अच्छा है।
हर्षवर्धन राणे की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म ने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को मात्र 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पिछले कलेक्शन के लिहाज से बीते दिन के कलेक्शन में गिरावट आई है, लेकिन लाखों में कमाई होना भी यह जाहिर करता है कि लोगों में अभी भी सनम तेरी कसम का खुमार है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.48 करोड़ रुपये हो गए हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। यह अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्म है।
सनम तेरी कसम पर भारी पड़ीं दो फिल्में
हर्षवर्धन राणे स्टारर सनम तेरी कसम का मुकाबला बड़े पर्दे पर छावा (Chhaava) और मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) के साथ हो रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नई और ब्लॉकबस्टर फिल्म शायद 9 साल पुरानी फिल्म पर भारी पड़ गई है। छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और आठ दिन के अंदर इसने करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। दूसरी और मेरे हसबैंड की बीवी कल यानी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन करीब 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।