उसको लोग प्वाइजन मैन के नाम से जानते हें क्योंकि वो कोबरा सांप से अपनी जुबान पर डंसवा कर आनंद लेता है।
आपको भले ही अजीब लगे पर राजस्थान के सुरली गांव के रहने वाले 68 साल के किसान रामरख के लिए ये आम बात है। उसे इस नशे की लत लग चुकी है और वो इसका पूरा मजा लेता है।
अपने पर ईश्वर का आर्शिवाद मानता है रामरख
राजस्थान के सुरली गांव का किसान रामरख जहरीले कोबरा सांप से अपने को डसवाने में बहुत अच्छा महसूस करता है। उसे इसका नशा आनंद देता है और उसे इसकी लत लग चुकी है। रामरख का कहना है कि उसे सांप से डसवाने से बिलकुल दर्द नहीं होता बल्कि मजा आता है। सांप के डसने पर उसकी जीभ से खून निकलता है और उसके बाद वो कुछ मिनटों के लिए बेहोश हो जाता है। रामरख इसे ईश्वर का आर्शिवाद मानता है कि उसे सांप के जहर से नुकसान नहीं होता बल्कि मजा आता है। वो करीब एक दशक से ये खतरनाक स्टंट कर रहा है।
अनोखी परंपरा
राजस्थान में टोंक जिले के सुरेली गांव में हर साल अगस्त में तेजा दशमी के अवसर पर एक बड़ा मेला लगता है। वहां पर सांपों के साथ खतरनाक करतब दिखाने और उनकी पूजा करने की अनोखी लोक संस्कृति स्वीकृत है। इस तेजाजी मेले में दूर दूर से लोग आते हैं और लोग सांपों से डसवाने अलावा सांपों के साथ और भी दूसरे स्टंट करते हैं। यहां पर लोगों का दावा है कि सर्प दंश से हुई बड़ी से बड़ी समस्या का इलाज वे कर सकते हैं।