नशे की हालत में एक शख्स ने रविवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके आतंकियों के घुसपैठ की अफवाह फैलाई।
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को रविवार को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुंबई में आतंकियों की घुसपैठ की जानकारी दी। हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से गलत निकली और पाया गया कि फोन करने वाला संदिग्ध नशे की हालत में था।
संदिग्ध की पहचान लक्ष्मण नानवरे के तौर पर की गई है। आरोपी को फिलहाल हिरासत में लेने के साथ उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 और 505 (1) (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है।