वेरका [अमृतसर]। मेहता रोड पर स्थित गांव वल्ला की निवासी नवविवाहिता ने तीन पुलिस कर्मियों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 17 अक्टूबर को वल्ला निवासी गगनदीप सिंह से हुई थी।
नविवाहिता के मुताबिक थाना बी डिवीजन की पुलिस ने उसके पति को घर से उठा लिया था। बाद में पति पर मोबाइल चोरी करने का झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। उससे कुछ दिनों बाद वल्ला पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी व थाना बी डिवीजन का एक कर्मचारी उसके घर आए और घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
नवविवाहिता के मुताबिक घर पर कुछ नहीं मिला। इस दौरान उक्त पुलिस कर्मचारियों ने उसको कमरे में बंद कर उसकी सास भोली को बाहर बैठा दिया और एक-एक कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे नशे के केस में जेल भेज देंगे। पीड़िता ने बताया कि वह कई बार पुलिस अधिकारियों से मिली, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
झूठे आरोप लगा रही है महिला
इस संबंधी वल्ला पुलिस चौकी के मुखी मुख्तयार सिंह ने कहा कि भोली नशे आदि बेचने का कारोबार करती है। उसके बेटे को चोरी के मामले में जेल भेजा था। इसी रंजिश को लेकर वह पुलिस कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगा रही है। मामले की जांच थाना मोहकमपुरा के प्रमुख रवि दत्त कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal