यह चर्चा जोरों पर है की मारुति जल्द ही लो बजट कारों में अपनी 7 सीटर कार वैगन आर को रिलॉन्च करने वाली है। बढ़ती डिमांड और मार्केट में लोगों से अच्छा रिस्पांस मिलने के चलते कंपनी अब बढ़ी फैमली के लिये बेहतर ऑप्शन ले कर आ रही है। जी हां उम्मीद है की इसी साल वैगन आर को 7 सीटर में उतारा जायेगा कंपनी इसकी शूरुआती कीमत 5.2 लाख रुपये रख सकती है।
अब चाहे जमा करें या निकालें पैसे, देना होगा ट्रांजैक्शन चार्ज, नियम आज से लागू
उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के बाद भी ऑटो कंपनियों की बिक्री नही हुई प्रभावित
मारुति सुजुकी की वैगन आर सबसे पहले 1993 में लॉन्च हुई थी और तब से अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। गौरतलब है कि छोटे साइज की होने के बावजूद इस कार में काफी स्पेस दिया गया है जो ड्राइवर और पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक है। इस कार को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। खबरों के मुताबिक इस कार के नये वैरिएंट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।