मल्टीमीडिया डेस्क। व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स अब डाउनलोड करने के दौरान ही वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। यह फीचर एनिमेटेड GIF को भी सपोर्ट करता है।
गूगल प्ले स्टोर से आप अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करके इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं। इससे पहले, व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वीडियो देखने से पहले डाउनलोड किए जाते थे।
नया स्ट्रीम वीडियो फीचर उन यूजर्स के लिए काम का फीचर होगा जो व्हाट्सऐप में मैनुअली मीडिया डाउनलोड का इस्तेमाल करते हैं।
अगर सेटिंग में आपने ऑटो-डाउनलोड इनेबल किया हुआ है तो व्हाट्सऐप पर आने वाले वीडियो अपने आप डाउनलोड होकर स्टोर हो जाते हैं। नए अपडेट के साथ ही, व्हाट्सऐप में शेयर किए गए किसी वीडियो पर अब डाउनलोड आइकन की जगह प्ले आइकन दिखेगा।
वहीं, वीडियो डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ वीडियो का साइज दिया रहेगा। जैसे ही आप प्ले बटन को टैप करेंगे, यह वीडियो आपके डेटा की स्पीड के मुताबिक स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा।
इसी के साथ एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए एनिमेटेड GIF सपोर्ट फीचर भी आ गया है। सबसे पहले यह फीचर अगस्त में रिलीज हुआ था।
इसके जरिए व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स 6 सेकेंड के किसी वीडियो को GIF एनिमेशन में कन्वर्ट कर सकेंगे।