अब तक दुनिया का कोई भी देश पूरी तरह से तंबाकूमुक्त नहीं है। लेकिन रूस सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले को यदि सही तरीके से लागू किया जाता है तो यह देश पहला पूर्णरूप से तम्बाकूमुक्त देश बन जाएगा। रूस सरकार ने साल 2015 के बाद जन्म लेने वालों को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है।रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाने की योजना का खुलासा किया है।
यह जानकारी मीडिया रपट से मिली। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समर्थित यह प्रस्ताव विश्व में रूस को पहला पूरी तरह से तम्बाकू मुक्त देश बना देगा। रूसी समाचार पत्र इजवेस्तिया को जो प्रतिबंध प्रस्ताव मिला है वह साल 2033 से प्रभावी होगा, जब प्रतिबंध से प्रभावित रूसी बच्चे 18 साल के हो जाएंगे। रूसी संसदीय स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य निकोलाई गेरासिमेंको ने मंगलवार को टाइम्स से कहा, “वैचारिक रूप से यह लक्ष्य बिल्कुल सही है।” हालांकि गेरासिमेंको ने यह भी स्वीकार किया कि वह अनिश्चित हैं कि इस तरह के एक प्रतिबंध के लागू होने लायक होगा या नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal