नदवा कॉलेज के छात्रों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया नागरिकता पर विरोध जारी

 दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। रविवार देर रात शुरू हुुुुआ हंगामा सोमवार को भी जारी रहा।

नदवा कॉलेज के छात्रों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। रव‍िवार रात करीब पांच सौ छात्रों के समूह ने गोमती बंधे पर जाम लगा दिया। हंगामे में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। काफी देर तक चले हंगामे की जानकारी पुलिस को नहीं थी। सुुुुबह नदवा कॉलेेेज मेें हंगामे के बाद इंटीग्रल कॉलेज में भी छात्रों ने हंगामा क‍िया।

देर रात जब नदवा में हंगामे की सूचना पर एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हंगामे या सड़क जाम की कोई घटना नहीं हुई है।

पुलिस रूटीन गश्त पर निकली है। वहीं सोमवार सुबह छात्र फ‍िर से सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करनेे लगे। तनाव पूर्ण स्‍थ‍ित‍ि को देखते हुए मौके पर मौके पर डीएम और एसपी डटे हुए हैं। लखनऊ ज‍िला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए शहर धारा 144 लागू कर दी है। आइजी एसके भगत भी मौके पर पहुंचे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com