कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नए साल में जन्म लेने वाली पहली बेटी को ग्रेजुशन तक की शिक्षा मुफ्त में कराई जाएगी. बेंगलुरु के महापौर आर. संपत राज ने बताया कि कि नववर्ष (1 जनवरी) पर शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए जन्म लेने वाली पहली लड़की को कॉलेज में डिग्री स्तर तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी, ताकि लड़कियों को बोझ नहीं समझा जाए.
खाते में जमा होंगे 5 लाख रुपये
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) अपने आयुक्त और 2018 में जन्म लेने वाली पहली लड़की के संयुक्त बैंक खाते में 5 लाख रुपये जमा कराएगी और इस पर मिलने वाले ब्याज का इस्तेमाल लड़की की एजुकेशन पर किया जाएगा.
अधिकारी रखेंगे नजर..
2018 में कितनी बच्चियों का जन्म हुआ है, इसके लिए सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य अधिकारी 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद और 1 जनवरी के पहले घंटे या शुरुआती घंटों में पैदा होने वाली बच्चियों के जन्म के समय को रिकॉर्ड करेंगे.