आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नए साल पर रांची के होटवार जेल में कैद हैं तो पटना में उनके आवास पर मायूसी छाई है. पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं की शुभकामानाएं स्वीकार कीं लेकिन चेहरे पर नये साल की खुशी नहीं दिखी. पिता जेल हैं ऐसे में परिवार नए साल पर भी उदास है.
जल्द रिहाई की उम्मीद
राबड़ी देवी ने कहा कि कि नव वर्ष के अवसर पर लालू प्रसाद यादव की कमी महसूस हो रही है. उनके बेटे तेजस्वी का कहना है कि लालू जी यहां नहीं है लेकिन वो हमारे दिलों में हैं ये बात सभी जानते हैं. राबडी देवी ने सभी बिहारवासियों को नव वर्ष की शुभकामानाएं और बताया कि वो लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जेल नहीं जायेंगीं.
राबड़ी देवी को उम्मीद है कि लालू जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. राबड़ी देवी का कहना है कि बिहार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं कोई देखने वाला नहीं है. तेजस्वी लगातार ये कहते आए हैं कि उनके पिता लालू के साथ अन्याय हो रहा है और बिहार की जनता इस अपमान का जवाब देगी.
घोटले के आरोप से बरी हुए बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा भी कह रहें है कि उनके फंसाया गया है. उनका कहना है कि इस मामले में नीतीश कुमार की अहम भूमिका है उन्होंने कहा कि लालू जी के रहते तो नीतीश कुमार कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. नीतीश में सत्ता का लोभ इतना बढ़ गया है कि वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जनता में इस बात का गुस्सा है कि जिनको वोट दिया वो जेल में हैं और जिनको नहीं दिया वो सत्ता में हैं.
तीन तलाक कानून दिखावा
तेजस्वी ने कहा कि 2017 में बहुत कुछ सीखने को मिला बीजेपी चोर दरवाजे से सत्ता में घुसी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की करनी और कथनी में अंतर है, विकास-विकास की बात करते हैं लेकिन विनाश-विनाश ही दिखता है. तीन तलाक कानून को खोखला बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह केवल दिखाने के अलावा कुछ नही है. तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई कि कि लालू यादव जल्दी ही जेल से छुट कर उनके सबके बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि 3 तारीख को सजा के ऐलान के बाद की वह कानून प्रक्रिया के तहत अगला कदम तय करेंगे.