‘धुरंधर’ ने ‘आरआरआर’ को भी चटाई धूल, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मारी बाजी

‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को अब तक पछाड़ दिया है। हाल ही में ‘आरआरआर’ को भी कलेक्शन के मामले में इसने पीछे छोड़ दिया है। जानिए, ‘धुरंधर’ ने अब तक कितना वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया?

‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर 32 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस फिल्म ने हाल ही में ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। जानिए, ‘धुरंधर’ ने अब तक वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है, ‘आरआरआर’ से कितना अधिक कलेक्शन यह कर चुकी है।

‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किए, जिसमें बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,240 करोड़ रुपये कलेक्शन कर लिया है। साथ ही मेकर्स ने यह जानकारी भी साझा की कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 820.30 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

‘आरआरआर’ की कमाई से आगे निकली ‘धुरंधर’
फिल्म ‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क के अनुसार एसएस राजामौली निर्देशित की फिल्म ‘आरआरआर’ ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये की कमाई थी। यह फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने आस्कर अवॉर्ड में भी अपना जलवा चलाया था, इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।

इस साल रिलीज फिल्मों से वर्ल्डवाइड कमाई में भी आगे निकली ‘धुरंधर’
फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल रिलीज हुई फिल्मों से भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आगे निकल चुकी है। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ को भी इसने पछाड़ दिया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 900 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘छावा’ने वर्ल्डवाइड 809 करोड़ रुपये की कमाई थी।

अब ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन को पार करने पर निगाहें
फिल्म ‘धुरंधर’ अब वर्ल्डवाइड ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन को पार करने पर अपनी नजर टिकाए है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्डवाइड 1742 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अगर फिल्म ‘धुरंधर’ 500 करोड़ रुपये की कमाए और करती है तो शायद फिल्म ‘पुष्पा 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com