नागरिकता संशोधन कानून, 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भी हिंसा की आशंका को देखते हुए एहतियात बरते जा रहे हैं. हिंसा की आशंका के चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. इसी बीच अलीगढ़ में व्याप्त तनाव के मद्देनजर इससे सटे आगरा के जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. शहर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और बड़ी संख्या में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
शहर को पांच जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है और सबका प्रभार एक वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया है.
इसके अलावा अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, कासगंज और बरेली में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही मेरठ, सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है.