धरती का देवता: अब भारत में फंसी विदेशी महिला की मदद को आगे आए अभिनेता सोनू सूद

कोरोना लॉकडाउन के फेज में सोनू सूद ने वो कर दिखाया है जो इससे पहले किसी सेलेब्रिटी को करते नहीं देखा गया. पर्दे पर विलेन बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में हीरो निकले. सोनू ने प्रवासी मजदूरों, गरीबों और छात्रों की लॉकडाउन के दौरान मदद की है. अब वे भारत में फंसी एक विदेशी महिला की मदद को आगे आए हैं.

सोनू सूद को ट्विटर पर एक यूजर ने विदेशी महिला के बारे में जानकारी दी. शख्स ने लिखा- सोनू भाई वो रशियन हैं और धार्मिक मकसद के चलते तिरुपति आई थी. जबसे लॉकडाउन लगा है वो विदेशी महिला यहीं पर फंस गई है और अपने घर वापस नहीं जा पा रही है. भाई प्लीज उसकी मदद करें.

सोनू ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए उस विदेशी महिला की डिटेल मांगी. बाद में यूजर ने बताया कि विदेशी महिला से सोनू सूद ने संपर्क कर लिया है. एक्टर ने महिला को सही सलामत उनके घर पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

बता दें, 32 वर्षीय रशियन महिला Esther और उनकी 70 साल की मां (ओलिविया) 6 फरवरी को भारत आए थे. 17 जून को वे तिरुपति मंदिर पहुंचे थे. ओलिविया जहां वृंदावन में हैं वहीं उनकी बेटी तिरुपति में फंसी हैं.

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने Esther को मंदिर की सड़कों पर घूमते देखा. वहां के लोगों ने Esther की मदद की. एक होटेलियर ने उन्हें रहने की जगह दी, किसी ने खाना दिया. इस बीच Esther को अपने देश लौटने का इंतजार है. जबसे Esther की खबर सोशल मीडिया पर आई है उन्हें कई लोग मदद ऑफर कर रहे हैं.

तिरुपति YSRCP के एमएलए भुमा रेड्डी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायजू की बेटी ने भी Esther से संपर्क कर मदद का भरोसा दिया. इस लिस्ट में सोनू सूद का नाम भी शामिल हैं. वे भी Esther की मदद करने लिए आगे आए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com