अगर आप कम बजट में अच्छा फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। चीनी कंपनी श्योमी ने रेडमी नोट 3 और रेडमी 3 एस प्राइम के बाद अब शियोमी रेडमी नोट 4 ,19 जनवरी को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।
– श्योमी ने दावा किया था कि, रेडमी नोट 3 ने भारत में 2.3 मिलियन की बिक्री की है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक, ये डिवाइस ऑनलाइन चैनल पर सबसे ज्यादा सफल रही। जैसे कि श्योमी को मिडिया टेक बेस्ड डिवाईस बेचने पर बैन है इसलिए, नोट 4 का इंडियन वर्जन में स्नैपड्रैगन 625 में मौजूद होगा।
– फोन की खासियत
– इसमें फुल एचडी डिस्पले 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। 2.5D कर्व्ड ग्लास वाले इस फोन की डेन्सिटी 401PPI है। अपने पहले स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 की तरह, रेडमी नोट 4 को भी रैम के अलग- अलग वर्जन में पेश किया जाएगा।
– रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 4जीबी रैम के साथ पेश किए जा सकता है। और रेडमी नोट 4 की कीमत,9,000 से 12,000 रुप्ये के बीच की उम्मीद की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal