हमारे तत्रशास्त्र में ऐसी बहुत सारी चीजों के बारे में बताया गया है जो दिखने में तो बहुत साधारण होती हैं, पर ये चीजे बहुत चमत्कारी होती हैं. आज हम आपको तंत्र क्रियाओं में प्रयोग की जाने वाली ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका विधि-विधान से सही प्रयोग करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है. और साथ ही हर मनोकामना भी पूरी होती है.
1-धनलाभ पाने के लिए किसी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल को लेकर मां लक्ष्मी को चढ़ाये, अब ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र का पुरे 5 माला जाप करे. जप करने के बाद इन लघु नारीयल को एक लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख दें. 24 घंटो के बाद इन नारियलों को किसी नदी या तालाब में बहा दे.
सम्पूर्ण श्रावण मास में क्यों जरुरी है व्रत रखना
2-अपने घर को धन धान्य से परिपूर्ण रखने के लिए 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें.
3-बुरी नज़र से बचाव के लिए काली हल्दी के 9 दानो को धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से पूजा करने के बाद पहन लें. इस माला को पहनने से टोने- टोटके व नजर का प्रभाव दूर हो जाता है.
4-अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे है तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाएं. यह टीका आपको सफलता दिलाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal