नैनीताल: शीतकालीन बारिश व बर्फबारी नहीं होने से सरोवर नगरी के जंगल अभी से धधकने लगे हैं। शनिवार की शाम को अराजकतत्वों ने बिड़ला स्कूल के निकट के जंगल में आग लगा दी जिससे क्षेत्र के जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग लगने से अनेक बेशकीमती जड़ी बूटी तथा पेड़ पौधे जलकर राख हो गई। अनेक प्रजातियों के छोटे-छोटे पौधे भी जल गए।
शाम चार बजे बिड़ला विद्यालय के ठीक नीचे जंगल में लोगों ने धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया और क्षेत्र धुएं से भर गया। लोगों ने वन विभाग व फायर विभाग को सूचना दी गई। कोतवाली विपिन पंत भी घटना स्थल पर पहुंचे।
वन विभाग से एकमात्र कर्मचारी निमिश दानू व आसपास के कुछ लोग ने भी आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया। फायर कर्मियों ने भी योगदान दिया। तेज हवा में आग तेजी से जंगल में फैल रही थी। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बिड़ला स्कूल परिसर सहित आवासीय मकान चपेट में आ सकते थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal