द. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कोहली
द. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कोहली

द. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कोहली

पोर्ट एलिजाबेथ।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी. भारत ने कल पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली सीरीज जीती.द. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कोहली

कोहली ने कहा कि इस सीरीज को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है. फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है. निश्चित तौर पर हम 4-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.

सीरीज में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि सीरीज में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है. सीरीज का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com