दून घाटी में आई आपदा में दूसरा सबसे बड़ा हादसा मालदेवता क्षेत्र के फुलेत गांव में हुआ है। यहां पर एक मकान के मलबे में सहारनपुर के छह लोगों के दबे होने की आशंका है। सात घंटों तक पैदल चलकर गांव में पहुंची एसडीआरएफ ने बुधवार पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। बावजूद इसके देर शाम तक किसी को भी खोजा नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि वहां पर मलबा अधिक है जिसे हटाने में एसडीआरएफ को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन लोगों के परिजन भी ढूंढते हुए इलाके में पहुंचे थे। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह टोंस नदी में सबसे बड़ा हादसा हुआ। यहां एक साथ 15 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पानी में बह गए। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी घटना की सूचना मालदेवता के फुलेत गांव से आई। यहां पुलिस ने संपर्क का प्रयास किया तो पता चला कि मोबाइल नेटवर्क ही बंद है। इसके बाद एसडीआरएफ के दल ने पैदल चढ़ने की कोशिश की तो 16 किलोमीटर का सफर पगडंडियों से होते हुए करना पड़ा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
