Manaos: Funeral and cemetery workers pray next to the grave of Robson de Souza Lopes after burying him as a relative stands at a distance inside the Parque Taruma cemetery in Manaos, Brazil, Tuesday, March 31, 2020. According to authorities at the Amazonas Health Secretary, the 43-year-old musician died Monday after being diagnosed with COVID-19. AP/PTI Photo(AP01-04-2020_000013B)

देश में कोरोना मरीजो की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 पहुची अब तक 43,379 लोगों की हो चुकी मौत

देशभर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजस्थान में अब तक के 1 दिन के सर्वाधिक 1171 कोरोना वायरस के मामले शनिवार को सामने आए.

कुछ ऐसा ही हाल देश के अन्य राज्यों का भी है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 859 नए मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के 1400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 861 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 हो गई है, जिसमें 6 लाख 28 हजार 747 एक्टिव केस हैं और 14 लाख 80 हजार 885 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 43,379 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर 65 लोगों की आज रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 5868 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा. 4888 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 937 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. 43 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है.

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 859 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 38,157 हो गए हैं.

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 977 हो गई है. वहीं अबतक मध्यप्रदेश में 28,353 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मध्यप्रदेश में एक्टिव कोरोना केसेस की संख्या 8,827 है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com