भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में इस महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या अब 40 हजार से पार चली गई है.
जबकि पिछले कई दिनों से औसतन हर रोज 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कुल मामलों की संख्या अब 20 लाख के पास पहुंच गई है, जबकि सबसे प्रभावित देशों में हम अमेरिका और ब्राजील के साथ ही हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कुल 56,282 मामले सामने आए हैं, जबकि कुल 904 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 19.64 लाख हो गई है, इनमें से 5.95 लाख केस एक्टिव हैं. जबकि 13.28 लाख लोग अबतक ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में कुल 904 लोगों की जान गई है, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 40,699 पहुंच गया है.
भारत में अब रिकवरी रेट 67 फीसदी को पार कर चुका है, जबकि मौतों का आंकड़ा 2.07 फीसदी है. अभी देश में करीब तीस फीसदी केस एक्टिव हैं.
दुनिया में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत अमेरिका में ही हुई हैं. यहां करीब 1252 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 53633 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 3 हफ्ते से अमेरिका में औसतन 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं, इसी के साथ ही कुल केस का आंकड़ा 48 लाख तक पहुंच गया है. जबकि अबतक 1.58 लाख लोगों की मौत हो गई है.
ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण हालात अब बेकाबू हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां करीब 57152 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ कुल केस की संख्या 28.59 लाख पहुंच गई है. जबकि 1437 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके साथ कुल मौतों की संख्या 97 हजार को पार कर गई है.