कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. कोरोना से संक्रमितों की तादाद अब हर दिन लगभग 50 हजार बढ़ने लगी है. शासन-प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही.
देश में फुल स्पीड कोरोना से संक्रमण के मामले 13 लाख 36 हजार 861 पहुंच चुकी है. अब तक 31 हजार से अधिक लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.
राहत की बात यह है कि देश में कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की तादाद भी साढे आठ लाख के करीब पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन है.
देश में एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 20 हजार टेस्ट हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में देश में बढ़ रही मरीजों की तादाद को लेकर कहा है कि अधिक जांच के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देते हुए राज्यों से अग्रेसिव टेस्टिंग की अपील की है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की है.
आज शनिवार है. सूबे में सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. लोगों को केवल आवश्यक कार्य से ही घर से निकल सकेंगे.