देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आए। यह आठवां दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 लाख 26 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 18 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।
शनिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 996 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,26,192 हो गए हैं, जिनमें से 6,68,220 लोगों का उपचार चल रहा है और 18,08,936 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से करीब 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके है और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है।
भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे।
शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है।
देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,68,679 नमूनों की जांच की गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal