देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 पहुची: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना अब खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है.

पिछले 24 घंटे के अंदर 6566 नए केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 है.

इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 531 लोगों ने जान गंवा दी है. गनीमत की बात है कि अब तक 67 हजार 692 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है. यहां 57 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1897 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, तमिलनाडु में कुल कोरोना केस की संख्या 18 हजार 545 है, जिसमें 133 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में मरीजों की संख्या 15 हजार 257 है, जिसमें 303 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 195 है, जिसमें 938 लोग जान गंवा चुके हैं.

कोरोना से मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. 20 मई को 140 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को 132, 22 मई को 148, 23 मई को 137, 24 मई को 147, 25 मई को 154, 26 मई को 146, 27 मई को 170 और आज यानी 28 मई को 194 लोग कोरोना से जंग हार गए.

वहीं, 22 मई से हर रोज कोरोना के नए मरीजों का मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार रह रहा है. 22 मई को 6088, 23 मई को 6654, 24 मई को 6767, 25 मई को 6977, 26 मई को 653, 27 मई को 6387 और आज यानी 28 मई को 6566 नए मामले सामने आए हैं. यानी दिन-ब-दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com