देवबंद ने जारी किया नया फतवा बताया- पुरुष फुटबॉल मैच ना देखें महिलाएं
देवबंद ने जारी किया नया फतवा बताया- पुरुष फुटबॉल मैच ना देखें महिलाएं

देवबंद ने जारी किया नया फतवा बताया- पुरुष फुटबॉल मैच ना देखें महिलाएं

दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती ने एक और अजीबोगरीब फतवा जारी किया है. देवबंद ने अपने फतवे में कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों का फुटबॉल मैच देखना गलत है. फतवे में कहा है कि मुस्लिम महिलाएं फुटबॉल मैच नहीं देख सकतीं क्योंकि पुरुष खिलाड़ियों के घुटने खुले होते हैं. यह फतवा देवबंद के मुफ्ती अतहर कासमी ने दिया.देवबंद ने जारी किया नया फतवा बताया- पुरुष फुटबॉल मैच ना देखें महिलाएं

मुफ्ती कासमी उन पुरुषों पर भी बरसे जो अपनी बीवियों को टेलीविजन पर फुटबॉल देखने की इजाजत देते हैं. कासमी का विवादित फतवा ऐसे वक्त में आया है, जब मुस्लिम देश सऊदी अरब ने इसी महीने अपने यहां की महिलाओं को स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने की इजाजत दे दी है. सऊदी अरब में सुन्नी मुसलमान बहुतायत में हैं. वहां महिलाओं को स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने की इजाजत मिल गई है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले देवबंद के एक मुफ़्ती ने फ़तवा जारी किया था जिसमे बैंक में नौकरी करने वाले परिवार में शादी करने से परहेज करने को कहा गया था. इसके अलावा एक अन्य फतवे में मुफ़्ती ने अंगों को दिखाने वाले तंग बुरके न पहनने की नसीहत दी थी. और अब यह अजीबोगरीब फ़तवा दिया गया है. देवबंद के हर फतवे पर विवाद छिड़ा है और इसने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com