देर रात गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले, पांच मण्डलायुक्त के भी तबादले
देर रात गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले, पांच मण्डलायुक्त के भी तबादले

देर रात गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले, पांच मण्डलायुक्त के भी तबादले

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद शासन ने शुक्रवार देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में मतगणना के दौरान कथित धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है।देर रात गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले, पांच मण्डलायुक्त के भी तबादले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अफसर राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप के पद पर तैनाती दी गई हैै। इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में उद्योग विभाग में भी बड़े बदलाव हुए हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को औद्योगिक विकास व एनआरआइ विभागों के अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

स्थानांतरित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है- 

संख्या – नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती

1. राजीव कपूर – प्रतीक्षारत – अध्यक्ष पिकअप

2. आलोक सिन्हा – अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआइ विभाग – अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग

3. अनूप चंद्र पांडेय – अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष-ग्रेटर नोएडा – अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग और एनआरआइ विभाग

4. राजेंद्र कुमार तिवारी – अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग – वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग हटाया गया

5. नितिन रमेश गोकर्ण – मंडलायुक्त वाराणसी – प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग

6. मुकुल सिंघल – अपर मुख्य सचिव रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग – अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी विभाग का प्रभार हटाया गया

7. आलोक टंडन – अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन – स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार

8. दीपक अग्रवाल – मंडलायुक्त सहारनपुर – मंडलायुक्त वाराणसी

9. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी – सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा परती भूमि विकास विभाग एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चङ्क्षरग परियोजना – मंडलायुक्त सहारनपुर

10. के रविंद्र नायक – मंडलायुक्त आजमगढ़ – आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर

11. रणवीर प्रसाद – प्रबंध निदेशक यूपीएसआइडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर -आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर का प्रभार हटाया गया

12. एसवीएस रंगाराव -मंडलायुक्त देवीपाटन, गोंडा- मंडलायुक्त आजमगढ़

13. राजीव रौतेला -जिलाधिकारी गोरखपुर – मंडलायुक्त देवीपाटन

14. के विजयेंद्र पांडियन – वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण – जिलाधिकारी गोरखपुर

15. सौम्या अग्रवाल – प्रबंध निदेशक केस्को, कानपुर – वर्तमान पद के साथ वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण

16. चंद्र भूषण सिंह – डीएम आजमगढ़ – डीएम अलीगढ़

17. शिवाकांत द्विवेदी -डीएम चित्रकूट-डीएम आजमगढ़

18. विशाख जी – डीएम भदोही – डीएम चित्रकूट

19. राजेंद्र प्रसाद – निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, लखनऊ – डीएम भदोही

20 . प्रंाजल यादव -मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, लखनऊ – वर्तमान पद के साथ निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन

21. कृष्णा करुणेश -डीएम हापुड़ -डीएम बलरामपुर

22. प्रमोद कुमार उपाध्याय – डीएम सोनभद्र -डीएम हापुड़

23. हेमंत कुमार -डीएम चंदौली- डीएम अमरोहा

24 नवनीत सिंह चहल -डीएम अमरोहा -डीएम चंदौली

25. राकेश कुमार मिश्र – डीएम बलरामपुर -विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान, लखनऊ

26. अमित कुमार सिंह – डीएम हाथरस – डीएम सोनभद्र

27. डा. रमा शंकर मौर्य – अपर निदेशक उद्योग, कानपुर नगर – डीएम हाथरस

28. सुरेंद्र विक्रम -डीएम बलिया – विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

29. भवानी सिंह खगारौत-अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ -डीएम बलिया

30. डॉ. सारिका मोहन – डीएम सीतापुर – विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

31.शीतल वर्मा -डीएम पीलीभीत -डीएम सीतापुर

32. डा. अखिलेश कुमार मिश्र – विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग-डीएम पीलीभीत

33. धीरज कुमार निदेशक-राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, लखनऊ- विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग

34. डा. रमाकांत पांडेय – अपर निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ- निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद

35. राघवेंद्र विक्रम सिंह-डीएम बरेली-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा

36. वीरेंद्र कुमार सिंह – डीएम महराजगंज-डीएम बरेली

37. अमर नाथ उपाध्याय – अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर – डीएम महाराजगंज 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com