दूसरे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धीरे-धीरे सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा

दूसरे बड़े मंगल का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा होती है। इस साल ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को पड़ रहा है। वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि दूसरे बड़े मंगल के दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से धीरे-धीरे सभी कष्टों से छुटकारा मिलने लगता है। इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा मिलती है।

दूसरे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
शुद्ध जल – शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जल को शांति और शीतलता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे अर्पित करने से जीवन में सुख और शांति आती है।
दूध – शिवलिंग पर दूध चढ़ाना भी बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है। यह समृद्धि और संतान सुख का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
शहद – शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रिश्तों में मिठास बढ़ती है। कहा जाता है कि इसे चढ़ाने से रिश्तों में मधुरता आती है और जीवन में शांति बनी रहती है।
दही – दही चढ़ाना शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घी – शिवलिंग पर घी चढ़ाने से जीवन में सकारात्मकता आती है और सभी कामों में सफलता मिलती है।
गंगाजल – गंगाजल को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
बेलपत्र – बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है। कहते हैं कि इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ खुश होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
धतूरा – शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है।
चावल – शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है और यह समृद्धि का भी प्रतीक है। ऐसे में दूसरे बड़े मंगल के इस पावन अवसर पर शिवलिंग पर श्रद्धा अनुसार अक्षत जरूर चढ़ाएं। इससे भगवान शिव की कृपा मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com