सभी लड़कियां अपनी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत सारे उपाय करती है, पर कोई भी तरीका उनकी स्किन को खूबसूरत और चमकदार नहीं बना पाता है, स्किन पर मेकअप का इस्तेमाल करने से आपका चेहरे थोड़ी देर तक ही खूबसूरत नज़र आता है, लगातार बढ़ते प्रदुषण और गलत खानपान के कारण आपकी स्किन का ग्लो कही खो सा जाता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन का ग्लो वापस ला सकते है,
1- अपनी स्किन के ग्लो को वापस लाने के लिए सबसे पहले दो या तीन बादाम को दूध में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे, जब ये अच्छे से भीग जाये तो इसे पीसकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए और सूख जाने पर धो दे, ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो वापस आ जायेगा.
2- अपनी स्किन की चमक को कायम रखने के लिए थोड़ा सा दूध लेकर इसमें एक नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करे, अब इसे अपने चेहरे पर लगाए, और जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो दे, ऐसा करने से आपकी स्किन के सभी दाग-धब्बे दूर हो जायेगे और स्किन का ग्लो बढ़ेगा.
3- अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा रूखी हो गयी है तो इसके रूखेपन को दूर करने के लिए थोड़े से दूध में गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला ले, अब कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाए और फिर पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को पानी से चेहरे को धो लें.