वाशिंगटन: फोर्ड उत्तर अमेरिका के भारतीय-अमेरिकी एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट राज नायर को कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद डेटरॉयट स्थित कंपनी की इकाई से जाने को कह दिया गया है. कंपनी ने उक्त जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान पता चला कि नायर का व्यवहार कंपनी की मर्यादा के अनुरूप नहीं था.
कंपनी का कहना है कि राज नायर तत्काल प्रभाव से फोर्ड से जा रहे हैं. हाल ही में मिली गलत व्यवहार संबंधी शिकायत की आंतरिक जांच के बाद यह फैसला लिया गया है. फोर्ड प्रेसिडेंट और सीईओ जिम हैकेट ने कहा, हमने विस्तृत समीक्षा और अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया है. साथ ही में जारी एक अन्य बयान में नायर ने घटना के लिए अफसोस जताया है.
नायर ने कहा है, मुझे इस बात पर बहुत अफसोस है कि कुछ मौकों पर मैंने नेतृत्व संबंधी वैसा व्यवहार नहीं किया जो कंपनी के सिद्धांतों के अनुरूप हैं और जिनका मैं अनुमोदन करता हूं. मेरा फोर्ड मोटर कंपनी के लोगों में पूर्ण विश्वास है और भविष्य में उनकी सफलता की कामना करता हूं. फोर्ड कंपनी का कहना है कि नायर का स्थान कौन लेगा इसकी घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी. नायर एक जून, 2017 से फोर्ड उत्तर अमेरिका के प्रेसिडेंट थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal