दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान, सुशांत की मौत वाले दिन उनसे मिला था: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कहा था कि कई अहम जानकारियां नहीं दी गई। अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ऑटोप्सी रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि जानबूझकर ऑटोप्सी को लेट किया गया।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता की पहुंच धीरे धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी को जानबूझकर लेट किया गया जिससे सुशांत सिंह राजपूत के पेट में जहर घुल जाए। जो इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सजा देने का समय आ गया है।’

बीते दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में दुबई कनेक्शन का दावा किया था। उन्होंने इस मामले में इजरायली खुफिया संगठन मोसाद और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का सहयोग लेने की सलाह दी थी। साथ ही स्वामी ने अभिनेत्री श्रीदेवी और सुनंदा पुष्कर की मौत की भी जांच की मांग की थी।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान, सुशांत की मौत वाले दिन उनसे मिला था। उन्होंने लिखा है, ‘जिस तरह सुनंदा पुष्कर मामले में एम्स के डॉक्टर्स को उनके पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी या सुशांत केस में नहीं किया गया। सुशांत केस में उनकी हत्या वाले दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?’

इसके अलावा रिया चक्रवर्ती को लेकर भी सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे ही सबूत देती रहीं जो कि महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत का विरोध करती हो तो सीबीआई के पास सच का पता लगाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने और हिरासत में लेकर पूछताछ के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com