हम सभी सुनते है की यार उस देश में वो सबसे अच्छी जगह है उस देश में वहां घूमने का मजा ही कुछ और है और आज सभी लोग मन में एक इच्छा रखते है की वो दुनिया की सभी फ़ेमस जगहो पर घूमने जाएं यदि आप भी घूमने के बारे में विचार कर रहे है या अपना बैग लेकर घर से निकल चुके है तो एक बार इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ ले क्योकि आज हम इस लेख में आपको दुनिया की उन फैमस जगहो के बारे में बताने वाले है जहां घूमना सभी का सपना होता है (World Top 10 Tourist Destinations )
1. एल निदो, फिलीपींस
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आता है एल निदो, फिलीपींस यदि कोई व्यक्ति घूमने के लिए कोई जादुई स्थान ढूंढ रहा है तो एल निदो, फिलीपींस में बने इस स्थान पर बदलते मौसम और चारो तरफ से घिरे बीचेस और चारो तरफ हिल्स इस जगह को खास बनाते है
2. कजेराग हिल्स, नोर्वे
नोर्वे वैसे भी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फैमस है और नोर्वे की यही खूबसूरती दुनिया भर के पर्यटकों यहां घूमने के लिए आकर्षित करती है कजेराग हिल्स इनमे एक है इन हिल्स की खूबसूरती और उनके बीच दरारों की खूबसूरती इस स्थान को और अनोखा बनाती है इन दरारों से नोर्वे कजेराबोल्टन का जो नजारा देखने को मिलता है वो एक अलग ही अनुभव देता है बोट में बैठकर आप यहां के पुरे नज़ारे का लुप्त उठा सकते है
3. लास वेगास – Las Vegas
दोस्तों आप जैसे ही गूगल पर Las Vegas के बारे में डालेंगे तो आपको ऐसी तस्वीरें देखने को मिलेगी की आपका मन करेगा यार एक बार तो यहां घूमने चले और यदि आप पार्टी करने के शौकीन है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट जगह है दुनिया भर के लोग लास वेगास में नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए यहां आते है
4. ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना
दोस्तों आपने भी सुना होगा ऐसा कहा जाता है की यदि आसमान में जाने के बाद धरती पर कोई चीज दिखाई देती है तो वो है चाइना की ग्रेट वाल चायना की ये दिवार दुनिया की सबसे बड़ी दिवार है इस दिवार का निर्माण पत्थर और मिट्ठी से किया गया है और सालो पहले बनी इस दिवार पर एक भी दरार नहीं आयी है इस दिवार की कुल लंबाई 8848 है इस दिवार की अद्भुतता को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां आते है
5. हिताची सी साइड पार्क, जापान
दोस्तों आप जिस तरह हिताची सीसाइड पार्क, जापान में एंट्री करेंगे आपको एक जन्नत सा अहसास होगा जी है दोस्तों हिताची सीसाइड पार्क में नजारा कुछ ऐसा तैयार किया गया है की आप वहां चारो तरफ जहां नजर जाती है बस भांति भांति के फूल है और वहां इन्ही के बीच रास्ते बनाये गए है जहां से आप इस पार्क के चारो तरफ घूम सकते है