सोमवार को नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की पित्ताशय की सर्जरी होने वाली है। रविवार को सर्जरी के लिए शरद पवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। पिछले महीने एक चिकित्सिय प्रक्रिया के बाद शरद पवार को एक महीने तक आराम करने की सलाह दी गई थी।
उस समय डॉक्टरों ने यह फैसला लिया था कि 15 दिन बाद शरद पवार के शरीर से सर्जरी कर पित्ताशय अलग कर दिया जाएगा। इसी सिलसिले में शरद पवार को रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के नेता नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी दी थी।
एक डॉक्टर ने बताया कि 30 मार्च को ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही शरद पवार एक आपातकालीन एंडोस्कॉपी हुई थी। उनके शरीर के पित्त नली से एक पत्थर को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई थी।
इसके बाद तीन अप्रैल को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने उन्हें अगली सर्जरी तक आराम करने की सलाह दी थी।
पेट दर्द की शिकायत के बाद शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके पित्ताशय में पथरी होने की वजह से शरद पवार को पेट दर्द हुआ।
बता दें कि सात अप्रैल को शरद पवार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली थी। शरद पवार ने अपने घर पर ये दूसरी खुराक ली थी। वहीं एक मार्च को शरद पवार ने पहली खुराक ली थी।