दुखद: भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विमला शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’

वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को एक संदेश में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें।’

बता दें कि डॉ शंकर दयाल शर्मा भारत के नौवें राष्ट्रपति थे और जुलाई 1992 से 1997 तक इस पद पर रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले वे भारत के आठवें उपराष्ट्रपति और 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष भी रहे थे। बता दें कि डॉ शर्मा का दिसंबर 1999 में निधन हो गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com