दुखद : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 444 नए मामले, 10 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 444 नए मामले आए हैं जबकि 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 0.99 प्रतिशत रह गयी है। प्रशासन ने बुधवार को बताया कि आज लगातार तीसरे दिन शहर में 1,000 से कम नए मामले आए हैं।

मंगलवार को 939 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को 803 नए मामले आए थे। नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 87,861 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 871 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना केस में आ रही कमी पर खुशी का इजहार किया और इसका श्रेय दिल्लीवासियों को दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com