दिवाली-छठ पर रेलवे ने किया इतनी स्पेशल ट्रेनों का एलान

त्योहार का सीजन आते ही अपने घर से दूर रह रहे छात्र और काम की वजह से बाहर रह रहे लोग अपने घर जाने की तैयारी करने लगते हैं। ताकि वह अपनो के साथ त्योहार को मना सके। महीनों पहले वो टिकट बुक करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें टिकट कन्फर्म नहीं मिलती है। इस तरह हर साल रेलवे पर लाखों लोगों को उनके घर तक पहुचानें की जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को भारतीय रेलवे ने हर साल बखूबी निभाया है। इस साल भी सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए त्योहार के समय 425 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। 

सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए 425 विशेष ट्रेनें चला रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में लगभग 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे। सेंट्रल रेलवे ने ये सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि यह सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों से अलग होती है। सेंट्रल रेलवे ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डीटेल लिस्ट शेयर की है। 

इन रूट्स पर चलेगी कितनी ट्रेनें?

नागपुर/अमरावती- 103 सर्विस

नांदेड़- 16 सर्विस

कोल्हापुर- 114 सर्विस

थिविम/मंगलुरु- 40 सर्विस

कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38 सर्विस

दानापुर- 60 सर्विस

समस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36 सर्विस

इंदौर- 18 सर्विस

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com