मुझे massages बहुत पसंद है! बचपन में मेरी दादी मां भी कहती थी कि शरीर की मालिश न केवल थकान मिटाती है बल्कि सेहत और खूबसूरती के लिए भी बहुत अच्छी होती है। बचपन में दादी मेरी मालिश किया करती थी लेकिन बड़े होते होते वो सब तो खत्म हो गया। लेकिन मुझे दादी की वो बात हमेशा याद रही। मसाज मुझे पूरी तरह relax करती है और इसके बाद मैं बहुत energetic feel करती हूं। हफ्ते भर की थकान मिटाने और अगले hectic हफ्ते के लिए फिर से तैयार करने में मसाज से बेहतर मुझे कुछ नहीं लगता। हाल ही में थाईलैंड गई और मुझे मेरे दोस्तों ने कहा कि अगर मैंने थाई मसाज नहीं ली तो समझो कुछ नहीं किया।
एक दिन पटाया में सड़कों पर यूं ही घूमते हुए मैंने एक बहुत सुंदर सा थाई स्पा देखा। मुझे वो इतना attractive लगा कि मैंने तभी वहां जाकर मसाज करवाने का मन बना लिया। आखिर खुद को pamper करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।
मैं स्पा के अंदर गई और मसाज के लिए appointment लिया। उन्होंने मुझे तैयार होने को कहा..तैयार होने के नाम पर मुझे सिर्फ एक तौलिया लपेटना था। तौलिए में खुद लपेटकर मैं मसाज का इतंजार करने लगी। मैं बहुत excited थी! मेरे स्पा रूम में बहुत हल्की रोशनी थी और चारों तरफ फूलों की बेहतरीन खुश्बू थी…मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा था।
कुछ देर बाद मैंने दरवाजा खुलने की आहट सुनी। शायद मुझे समाज करने के लिए स्टाफ ने किसी को भेज दिया था…लेकिन मैं देखकर चौंक गई!! मुझे मसाज करने के लिए एक आदमी अंदर आया था!! मैं shocked थी, इससे पहले मैंने कभी भी किसी आदमी से मसाज नहीं ली थी। मेरा सारा excitement चला गया और मैं बहुत nervous हो गई। वो बहुत ही शालीनता के साथ मुस्कुराया और उसने मुझे मसाज टेबल पर लेटने को कहा। अब मेरे शरीर पर सिर्फ नीचे की तरफ तौलिया था…मैं बहुत ज्यादा awkward feel कर रही थी।
शायद उसको भी पता चल रहा था कि मैं नर्वस हूं। उसने मुझे रिलेक्स होने कहा और कहा कि अपने दिमाग से सभी ख्याल निकालकर पूरी तरह आराम कीजिए। मैंने फैसला किया कि मैं उस पर यकीन करके अब रिलेक्स होने की कोशिश करुंगी….और मैं कर भी क्या सकती थी? मैं मसाज के पूरे पैसे पहले ही दे चुकी थी और वहां किसी भी तरह का हंगामा करना फिजूल था…और सच कहूं तो अब मैं ये भी experience करना चाहती थी!
जैसे ही उसने पहली बार मसाज करने के लिए अपना हाथ मेरे शरीर पर रखा…मैं उछल पड़ी! मेरे boyfriend के अलावा और किसी ने भी आज तक मुझे इस तरह नहीं छुआ था…लेकिन मैंने खुद पर काबू किया… वो बहुत ही प्रोफेशनल था और उसके हाथ में किसी भी तरह की हलचल नहीं थी। कुछ ही सेकेंड में मैं भी पूरी तरह रिलेक्स हो गई। मुझे अच्छा लग रहा था।
मसाज के बाद मैंने वापस कपड़े पहने और स्पा से बहुत ही खुश होकर बाहर आई। मेरे masseur ने मुझे अपना कार्ड दिया जो मैंने आज तक संभाल कर रखा हुआ है। मैं जब भी थाईलैंड जाऊंगी, पटाया में उस स्पा में जरूर जाऊंगी। ऐसा नहीं है कि जिन औरतों ने मेरी मसाज की वो अच्छी नहीं थी या उनकी मसाज में मुझे मज़ा नहीं आया लेकिन उस थाई मसाज की बात ही अलग थी!! मुझे उम्मीद है कि मैं एक बार फिर वो experience कर पाऊंगी।