नई दिल्ली: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी-केंद्र) प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के इकलौते बेटे प्रकाश दहल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सूत्रों ने बताया कि प्रकाश को रविवार सुबह थापाथली के नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से प्रकाश का निधन हो गया. माओवादी पार्टी प्रमुख के करीबी सूत्रों ने भी प्रकाश के निधन की पुष्टि की है. प्रकाश अपने पिता प्रचंड के सचिव और पार्टी के केंद्रीय सदस्य भी थे. इस खबर के बाद प्रचंड झापा से काठमांडो के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वह आने वाले चुनावों के अभियान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.