दिल्‍ली में कोरोना मरीजो की संख्या 3,92,370 पहुची, कंटेनमेंट जोन की संख्या 3359 हो गई

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर तेजी से बढ़ती जा रही है. एक तरफ भारत में जहां कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3.92 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट लगभग 13 फीसदी तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को कोरोना (Covid-19) संक्रमण के मामले बढ़कर  3,92,370 तक पहुंच गए हैं. जिसमें से 3,51,635 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या बाहर चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 47,25,318 सैंपलों की जांच की गई है. जो प्रति दस लाख आबादी पर 2.48 लाख जांच है. 

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,664 नए मामले सामने आए हैं. जबकि शनिवार को 5,062 और शुक्रवार को 5,891 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले गुरुवार दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे.

दिल्ली में कोरोना केसों के बढ़ते मामलों के साथ- साथ अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. रविवार को 85 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ने के साथ इनकी संख्या 3359 हो गई है. जानकारी के मुताबिक साउथ वेस्ट और साउथ में इस समय सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं. आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन औसतन 50 लोगों की जान जा रही है.

दिल्ली में रविवार को 51 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 41, शुक्रवार को 47, गुरुवार को 27, बुधवार को 40, मंगलवार को 44 और सोमवार को 54 लोगों की मौत हुई थी.त्योहारी मौसम में दिल्ली में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंताजनक है. त्योहार के मौके पर कोरोना को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ने का कारण त्योहार के दौरान भीड़ का इकट्ठा होना, वायु गुणवत्ता खराब होना, सांस संबंधी बीमारियों का बढ़ना भी माना जा रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को 82 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं 75.44 लाख कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आए हैं.

जिसके साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए हैं. वहीं, इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में 75,44,798 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 नवंबर तक कोरोना के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपलों की जांच की गई. जिनमें से 8,55,800 सैंपल रविवार यानी 01 नवंबर को टेस्ट किए गए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com