दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश हो रही है। दिल्ली के धौला कुआं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सावन माह में मानसून पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहा है। सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए रहे और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। दिल्ली समेत नोएडा, गाजिायबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जमकर बारिश हो रही है।
दिल्ली के धौला कुआं और गुरुग्राम में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते लोगों को बड़ी राहत मिली। इस वक्त दिल्ली एनसीआर में कांवड़ यात्रा चल रही है। बारिश की वजह से शिवभक्तों को भी बड़ी राहत मिली। बता दें कि गाजियाबाद के गुलधर रैपिड स्टेशन के पास तेज बारिश हो रही है।
बीते सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। शाम को जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार शाम 5:30 बजे तक रिज में 29.6, लोधी रोड और पालम में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 33.6 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 73 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई थी। आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते यानी 27 जुलाई तक दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। साथ ही, दो दिन झमाझम बारिश के भी आसार हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
